Ashad Month 2021: सूर्य और शक्ति की पूजा का माह आषाढ़ आज शुरू, जानें व्रत त्योहार की पूरी लिस्ट
Ashad Month 2021: आषाढ़ महीने के प्रमुख त्योहारों में जगन्नाथ रथयात्रा प्रमुख है. 12 जुलाई को इस बार जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath rath yatra 2021) शुरू होगी. इस माह में सूर्य और मां शक्ति की भी उपासना की जाती है. इसी महीने देवशयनी एकादशी के दिन से श्री विष्णु शयन (Lord Vishnu) के लिए चले जाते हैं...

Ashad Month 2021: आज 25 जुलाई, शुक्रवार से आषाढ़ माह लग गया है. वैसे तो हिंदू धर्म में सभी महीनों को बहुत ही खास माना जाता हैं लेकिन आषाढ़ का महीना बहुत ही शुभ होता है. यह महीना पंचांग का चौथा महीना होता है. हालांकि स्वास्थ्य के नजरिए से यह महीना ठीक नहीं माना जाता है. आषाढ़ के महीने में संधि काल होता है. इसी माह से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है इसलिए इस महीने में रोगों का संक्रमण सर्वाधिक बढ़ जाता है. इस महीने से वातावरण में थोड़ी सी नमी आनी शुरू हो जाती है. आइए आपको बताते हैं इस महीने के व्रत और त्योहार के बारे में.

आपको बता दें कि आषाढ़ महीने के प्रमुख त्योहारों में जगन्नाथ रथयात्रा प्रमुख है. 12 जुलाई को इस बार जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होगी. हालांकि कोरोना काल के चलते यात्रा के नियमों में बदलाव हो सकते हैं. इस माह में सूर्य और मां शक्ति की भी उपासना की जाती है. इसी महीने देवशयनी एकादशी के दिन से श्री विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं, जिसके कारण अगले चार महीने तक शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है. (साभार: shutterstock/AbhishekR_90)

आषाढ़ माह 2021 के व्रत-त्योहार27 जून : गणेश चतुर्थी का व्रत रहेगा. 28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा.2 जुलाई : सीतलाष्टमी का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं.5 जुलाई : योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.7 जुलाई : प्रदोष व्रत रहेगा.8 जुलाई : मासिक शिवरात्रि रहेगी.

9 जुलाई : हलहारिणी अमावस्या है. यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है.11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी.12 जुलाई : भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी.13 जुलाई : विनायक चतुर्दशी व्रत रहेगा.

16 जुलाई : मां ताप्ती जयंती रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी.18 जुलाई : गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी.19 जुलाई : आशा दशमी का व्रत रहेगा.

20 जुलाई : ईद उल अजहा का पर्व मनाया जाएगा.20 जुलाई : हरिशयनी एकादशी से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा. 21 जुलाई : प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी. 22 जुलाई : विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस रहेगी.24 जुलाई : व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)