BPSC Jobs: असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन का मौका 29 जून तक, एप्लीकेशन विंडो फिर से खुली
BPSC Jobs : बिहार के वित्त विभाग में निकली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए अप्लीकेशन विंडो एक बार फिर से खुल गई है. इसके पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई को संपन्न हो गई थी.

नई दिल्ली. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों पर आवेदन का एक और मौका दिया है. अब असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद के लिए 29 जून तक आवेदन किया जा सकता है. इसके पहले इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई को संपन्न हो चुकी थी. नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर नियुक्तियां बिहार सरकार के वित्त विभाग के ऑडिट डायरेक्ट्रेट में की जाएंगी. असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के 138 पदों में से 54 अनारक्षित हैं. जबकि 14 इडब्लूएस, 22 एससी, 02 एसटी, 25 एमबीसी, 17 ओबीसी और चार पद पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
शैक्षिक योग्यता- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कॉमर्स, अर्थशास्त्र, सांख्यकी या गणित से ग्रेजुएट होना चाहिए. एमबीए फाइनेंस और सीए आईसीडब्लूए व सीएस डिग्रीधारी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
– अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा
– प्रारंभिक परीक्षा सामान्य अध्ययन विषय की होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वॉइस होंगे. परीक्षा का समय दो घंटे का होगा. यह 150 अंकों की होगी.
– प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
इसमें कुल चार पेपर होंगे. तीन अनिवार्य होंगे और एक वैकल्पिक विषय होगा. प्रत्येक पेपर 03 घंटे का होगा.
– सामान्य हिंदी का पेपर 100 अंकों का, सामान्य अध्ययन का पेपर 300-300 अंकों का होगा. वैकल्पिक विषय का पेपर भी 300 अंकों का होगा.
– वैकल्पिक विषय में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यकी हैं.
– मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा. यह 120 अंक का होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले मार्क्स को जोड़कर बनाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Bihar STET Result : बिहार एसटीईटी पास करने वाले सभी की नौकरी पक्की, 6794 सीटें रह गई खाली
Sarkari Jobs: रेवेन्यू इंस्पेक्टर के 586 पदों के लिये कल से आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई