Advertisement

Bihar STET: सनी लियोन के बाद अनुपमा परमेश्वरन पर सियासी बवाल, तेजस्वी यादव ने उठाए ये सवाल

Last Updated:

Bihar STET Result News: इस मुद्दे पर सियासत इसलिए हो रही है कि इससे पहले भी एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) भी इंजीनियरिंग की परीक्षा में पास बताई गयी थीं. उस वक्त भी बिहार सरकार की काफी फजीहत हुई थी.

Bihar STET: सनी लियोन के बाद अनुपमा परमेश्वरन पर बवाल, तेजस्वी ने उठाए सवाल
Bihar STET रिजल्ट में अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लगी होने की बात को तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार से जोड़ा.

पटना.  बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम (Bihar STET Result) आने के बाद एक ऐसा मामला सामने आ गया जिसने बिहार की सियासत को गरमा दिया. दरअसल STET रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद से ही दक्षिण भारतीय सिनेमा की हीरोइन अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parmeshwaran) की तस्वीर वाली एक अभ्‍यर्थी का रिजल्ट वायरल हो रहा है. STET के रिजल्ट वाले इस स्कोरशीट में मलयालम एक्‍ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीर लगी है, जबकि नाम ऋषिकेश कुमार का है. हालांकि इस मामले पर बिहार  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन राजनीति है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही. इस मामले पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में परीक्षा कभी फेयर नहीं होती है. पहले सनी लियोन नाम की अभिनेत्री के पास होने की खबर आई थी तो अब STET में मलयालम फिल्म की एक्ट्रेस पास कर गयी. बिहार में भ्रष्टाचार का मकड़जाल लगा है. बिहार के जैसा हाल देश के किस राज्य में नहीं है. 800 करोड़ की लागत से बना सत्तर घाट पुल का क्या हाल है? पुल का एप्रोच कई जगह से कट गया है. इरिगेशन विभाग में एक घोषित मंत्री और एक अघोषित मंत्री हैं.

सनी लियोन को दिखाया था पास
बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने इस मामले पर हीरोइन के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिहार में हर बहाली में धांधली कर करोड़ो की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं. एक बहाली पूरी करने में सालों लगते हैं. इसके बाद जब रिजल्ट आता है तो उसमें भी धांधली होती है. बता दें कि ये सियासत इसलिए हो रही है कि इससे पहले पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी भी इंजीनियरिंग की परीक्षा में पास बताई गयी थी. जिसके बाद जमकर सियासी बवाल हुआ था.

शिक्षा विभाग ने कहा कि होगी जांच
हालांकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मामले पर कहा कि एक पुरुष के रिजल्ट में महिला की तस्वीर मिलने मामला साममे आया है. इस मामले पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. इसमे जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि BSEB के द्वरा परीक्षा ली गयी थी. आज कार्यालय बंद है. शुक्रवार को इस मामले की पूरी जांच होगी. जांच के लिए शिक्षा विभाग ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) को निर्देश दिया है.

रिजल्ट में गड़बड़ी के मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग एक माध्यम है, परीक्षा लेना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का काम है. रिजल्ट में गड़बड़ी हुई होगी तो कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है.

homebihar
Bihar STET: सनी लियोन के बाद अनुपमा परमेश्वरन पर बवाल, तेजस्वी ने उठाए सवाल
और पढ़ें