Advertisement

Bihar News Live: पटना में STET अभ्यर्थियों का हंगामा, सचिवालय रोड को किया जाम

Last Updated:

Bihar News Live: बिहार में STET की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों का कहना है कि जो 24 हजार लोग पास हुए हैं उनको मेरिट लिस्ट से कैसे बाहर किया गया

Bihar News Live: पटना में STET अभ्यर्थियों का हंगामा, सचिवालय रोड को किया जाम
लेक्चरर भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन अक्टूबर या नवंबर 2021 में किया जाएगा.

पटना. बिहार में आज यानी बुधवार से अनलॉक-3 प्रभावी हो गया है. अनलॉक-3 के दौरान कई बदलाव दिखेंगे तो लोगों को पहले से ज्यादा छूट भी मिलेंगे. बुधवार से बिहार के सरकारी और निजी दफ्तरों में अब पूरी क्षमता के साथ काम होगा तो वहीं दुकानों की टाइमिंग भी बढ़ाई गई है. कोरोना की दूसरी लहर में बंद किए गए पार्क और उद्यान भी बुधवार से खुलेंगे लेकिन सख्ती के साथ. अनलॉक तीन में जहां दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी तो वहीं नाइट कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा. बुधवार से बिहार में सरकारी के साथ निजी दफ्तरों में अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति अब सौ प्रतिशत रहेगी. बिहार में पार्क और उद्यान बुधवार से आमलोगों के लिए खोले जा रहे हैं लेकिन इसकी भी टाइमिंग फिलहाल सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही रहेगी.

homebihar
Bihar News Live: पटना में STET अभ्यर्थियों का हंगामा, सचिवालय रोड को किया जाम
और पढ़ें