Advertisement

Milkha Singh (1929-2021): 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह के निधन पर CM नीतीश कुमार बोले- उनका योगदान याद रखेगा देश

Last Updated:

RIP Milkha Singh (1929-2021): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय ...और पढ़ें

Milkha Singh (1929-2021): 'फ्लाइंग सिख' के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना.  ‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से प्रसिद्ध भारत के महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का निधन हो गया है. वे एक महीने तक कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे. 91 वर्ष के मिल्खा सिंह की शुक्रवार शाम को कोविड-19 (Covid-19) के बाद उत्पन्न हुई जटिलताओं के कारण हालत गंभीर हो गयी थी जिसमें उनका आक्सीजन स्तर कम हो गया था और उन्हें तेज बुखार आ रहा था. उनके परिजनों ने बताया कि रात 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

सीएम नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा, फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा. उनके निधन से खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

बता दें कि रविवार को ही मिल्खा सिंह की पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर ने भी कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था. पद्मश्री मिल्खा सिंह 91 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनके बेटे गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और तीन बेटियां हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि भारत ने ऐसा महान खिलाड़ी खो दिया जिनके जीवन से उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी. पद्मश्री मिल्खा सिंह के निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ‘मिल्खा सिंह जी के निधन से हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया जिनका असंख्य भारतीयों के ह्रदय में विशेष स्थान था. अपने प्रेरक व्यक्तित्व से वे लाखों के चहेते थे. मैं उनके निधन से आहत हूं.

उन्होंने आगे लिखा ,‘मैने कुछ दिन पहले ही श्री मिल्खा सिंह जी से बात की थी. मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बात होगी. उनके जीवन से कई उदीयमान खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें.’

 गृह मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि- “भारत महान धावक श्री मिल्खा सिंह जी, द फ्लाइंग सिख के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स पर एक अमिट छाप छोड़ी है. राष्ट्र उन्हें हमेशा भारतीय खेलों के सबसे चमकीले सितारों में से एक के रूप में याद रखेगा. उनके परिवार और अनगिनत समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
homebihar
Milkha Singh (1929-2021): 'फ्लाइंग सिख' के निधन पर CM नीतीश ने जताया शोक
और पढ़ें