'Baba ka Dhaba' के मालिक की दास्तां, बताया- कहां गए दान में मिले 45 लाख रुपये, अब खाते में बचे हैं कितने पैसे?
Advertisement

'Baba ka Dhaba' के मालिक की दास्तां, बताया- कहां गए दान में मिले 45 लाख रुपये, अब खाते में बचे हैं कितने पैसे?

आर्थिक मदद मिलने के बाद बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने पिछले साल दिसंबर में एक नया रेस्टोरेंट खोला, जिसके लिए उन्होंने करीब 5 लाख रुपये निवेश किए थे.

बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फेमस हुए बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) एक बार फिर चर्चा में हैं, क्योंकि भारी नुकसान के बाद वह अपना नया रेस्टोरेंट बंद कर एक बार फिर दिल्ली के मालवीय नगर स्थित ढाबे पर आ गए हैं. पिछले साल वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें लाखों रुपये की मदद मिली थी, लेकिन अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि वो पैसे कहां गए.

कांता प्रसाद को कितने पैसे मिले थे?

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने बताया, 'मुझे पहले पता नहीं था कि मेरे खाते में कुल कितने पैसे आए हैं. अखबार के जरिए से पता चला कि करीब 45 लाख रुपये आए हैं. पहले यह 39 लाख था, फिर 45 लाख हुआ.'

कांता प्रसाद ने कहां खर्च किए पैसे?

रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक मदद मिलने के बाद कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने पिछले साल दिसंबर में एक नया रेस्टोरेंट खोला, जिसके लिए उन्होंने करीब 5 लाख रुपये निवेश किए थे. इसके अलावा उन्होंने अपने घर में एक नई मंजिल बनावाया, अपना पुराना कर्ज चुकाया, खुद के लिए और अपने बच्चों के लिए स्मार्टफोन खरीदे. इसके अलावा रेस्टोरेंट में हो रहे नुकसान पर भी पैसे खर्च किए.

VIDEO

ये भी पढ़ें- भारी नुकसान के बाद बंद हुआ 'बाबा का ढाबा' के मालिक का नया रेस्टोरेंट, अब कर रहे ये काम

रेस्टोरेंट में हर महीने हो रहा था हजारों का नुकसान

बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) के मालिक कांता प्रसाद का नया रेस्टोरेंट भारी नुकसान के बाद फरवरी में बंद हो गया है. रेस्टोरेंट का मासिक खर्च लगभग 1 लाख रुपये था, जबकि औसत मासिक बिक्री कभी 40,000 रुपये से अधिक नहीं हुई. कांता प्रसाद के खर्चे में 35000 रुपये रेस्टोरेंट का किराया, 36000 रुपये तीन कर्मचारियों की सैलरी और 15 हजार रुपये राशन, बिजली और पानी के लिए शामिल है. रेस्टोरेंट पर धीरे-धीरे ग्राहकों का आना कम होता गया और रेस्टोरेंट का खर्चा बढ़ने लगा. इसके बाद बाबा को अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा.

अब कांता प्रसाद के पास बचे हैं कितने पैसे?

कांता प्रसाद (Kanta Prasad) के पास अब कितने पैसे बचे हैं, इसको लेकर उन्होंने बताया, 'मेरे पास सिर्फ 19 लाख रुपये बचे हैं.' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि नया रेस्टोरेंट खोलने की गलत सलाह दी गई थी और भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. अब बचे हुए पैसों को सुरक्षित भविष्य के लिए रखा है.'

रातों-रात चर्च में आ गए थे कांता प्रसाद

बता दें कि पिछले साल यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Wasan) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) और बादामी देवी का एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई थी और ढाबे पर खाने वालों की लाइन लग गई थी. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग उनकी मदद के लिए सामने आए थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने यूट्यूबर पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया था.

क्या गौरव वासन ने दिया बाबा को धोखा?

क्या गौरव वासन (Gaurav Wasan) से अब भी उन्हें कोई शिकायत है? इस सवाल पर कांता प्रसाद (Kanta Prasad) ने कहा, 'गौरव ने हमारी मदद की और उनके बारे में ऐसा कैसे कह सकते हैं कि उसने हमारे साथ धोखाधड़ी की. हमको बरगलाया गया था और कागज पर दस्तखत करवा लिए गए थे. हम तो बस ये जानना चाह रहे थे कि अकाउंट में कितना पैसा आया है.'

लाइव टीवी

Trending news