Karnataka: मामूली बात पर आपस में उलझ गईं दो महिला IAS, शासन ने लिया ये कड़ा एक्शन
Advertisement

Karnataka: मामूली बात पर आपस में उलझ गईं दो महिला IAS, शासन ने लिया ये कड़ा एक्शन

कर्नाटक (Karnataka) में मामूली बात पर दो महिला आईएएस अफसर आपस में उलझ पड़ी. हालात यहां तक पहुंच गए कि एक अफसर ने इस्तीफे की घोषणा कर दी. 

IAS अफसर रोहिणी सिंधूरी और शिल्पा नाग

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की दो महिला अधिकारियों रोहिणी सिंधूरी (Rohini Sindhuri) और शिल्पा नाग (Shilpa Nag) सी टी पर कार्रवाई की है. दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से खुलेआम विवाद चल रहा था. जिसके बाद उनका मैसुरु से तबादला कर दिया गया है.

  1. मैसुरु की डीसी थीं रोहिणी सिंधूरी
  2. शिल्पा नाग थी नगर निगम आयुक्त
  3. दोनों में चल रहा था तनाव

मैसुरु की डीसी थीं रोहिणी सिंधूरी

जानकारी के मुताबिक रोहिणी सिंधूरी (Rohini Sindhuri) पहले मैसुरु जिले की उपायुक्त थीं. उन्हें अब ‘हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एनडोमेंट्स’ में आयुक्त पद पर भेजा गया है. वह पहले भी इस पद पर तैनात रह चुकी थीं. सिंधूरी की जगह अब बागदी गौतम को मैसुरु जिले का उपायुक्त नियुक्त किया गया है. वे अब तक वाणिज्य कर (प्रवर्तन) की अतिरिक्त आयुक्त थीं.

शिल्पा नाग थीं नगर निगम आयुक्त

वहीं शिल्पा नाग (Shilpa Nag) मैसुरु नगर निगम आयुक्त थीं. उनका तबादला करते हुए उन्हें आरडीपीआर विभाग में निदेशक (ई-गवर्नेंस) बनाया गया है. शिल्पा नाग की जगह लक्ष्मीकांत रेड्डी जी को नगर निगम नियुक्त किया गया है. वे अब तक कर्नाटक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक थे.

दोनों में चल रहा था तनाव

बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से दोनों महिला अधिकारियों के बीच खुलेआम विवाद चल रहा था. शिल्पा नाग ने एक संवाददाता सम्मेलन करके रोहिणी सिंधूरी पर ‘उत्पीड़न’ का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. वहीं रोहिणी सिंधूरी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि उन्होंने शिल्पा नाग से केवल कोरोना प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां मांगीं थी. जिस पर वह इतना भड़क गई. 

ये भी पढ़ें- IAS Interview Questions: किस देश में च्युइंग गम चबाने पर बैन है? दीजिए- सही जवाब

दोनों का हुआ ट्रांसफर

दोनों महिला IAS अफसरों के बीच तनातनी का मामला ऊपर पहुंचा तो मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने  मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अवगत कराया. इसके बाद शुक्रवार को मैसुरु में समीक्षा बैठक करके उन्होंने दोनों अफसरों के तबादले की घोषणा कर दी. 

LIVE TV

Trending news