पहले शरद पवार से मिले, अब शिवसेना पर BJP नेता फडणवीस के तेवर हुए 'नरम', रिश्‍तों पर कही ये अहम बात
Advertisement

पहले शरद पवार से मिले, अब शिवसेना पर BJP नेता फडणवीस के तेवर हुए 'नरम', रिश्‍तों पर कही ये अहम बात

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘जहां तक मातोश्री की बात है तो उसने हमारे लिए अपने दरवाजे बंद किए, हमने वहां जाना बंद नहीं किया.’ 

फाइल फोटो.

नांदेड: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने बुधवार को कहा कि शिवसेना नेतृत्व ने भगवा पार्टी से मुंह मोड़ा. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब फडणवीस से पूछा गया कि क्या वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ (Matoshree) जाएंगे? तब उन्होंने यह जवाब दिया.

भाजपा नेता ने हाल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से उनके मुंबई स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी.

एकनाथ खडसे से मिले फडणवीस

फडणवीस ने जलगांव में एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) से भी मुलाकात की थी. बता दें कि खडसे भाजपा छोड़ पवार की पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने कहा, ‘इन मुलाकातों का संदर्भ अलग था.’

ये भी पढ़ें- किराए के मकान में रहने वाले ध्यान दें! सरकार ने बनाया नया कानून; जरूर जान लें

CM पद को लेकर शिवसेना-BJP में पड़ी थी फूट

फडणवीस ने कहा, ‘जहां तक मातोश्री की बात है तो उसने हमारे लिए अपने दरवाजे बंद किए, हमने वहां जाना बंद नहीं किया.’ गौरतलब है कि वर्ष 2019 के विधान सभा चुनाव के बाद शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी.

BJP की तरह काम करके दिखाइए: फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार में लोक निर्माण मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण द्वारा भाजपा नेता नितिन गडकरी की प्रशंसा करने के सवाल पर फडणवीस ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि अशोक चव्हाण ने हमारे नेता की प्रशंसा की लेकिन केवल उनकी प्रशंसा मत कीजिए बल्कि उनकी तरह काम भी कीजिए ताकि आपकी (चव्हाण) भी प्रशंसा हो.’ 

कोरोना वैक्सीन को लेकर फडणवीस ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान अगले महीने से गति पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों की मांग पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की अनुमति दी है. उन्होंने कहा, ‘अगले महीने से टीके की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी.’

(इनपुट भाषा से भी)

Trending news