• Hindi News
  • National
  • 28 Premium Trains From Delhi Canceled From May 9; These Include 8 Pair Shatabdi, 2 Pair Jan Shatabdi, 2 Duranto, 2 Rajdhani.

रेलवे का बड़ा फैसला:23 शहरों के लिए 28 ट्रेनें 9 मई से रद्द; इनमें 8 शताब्दी, 2 जनशताब्दी, 2 दुरंतो, 2 राजधानी और 1 वंदे भारत शामिल

नई दिल्ली3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बढ़ते कोरोना संक्रमण और यात्रियों की कमी के चलते रेलवे ने दिल्ली समेत 23 प्रमुख शहरों से चलने वाली 28 ट्रेनों को 9 मई से रद्द कर दिया है। इनमें 8 जोड़ी शताब्दी, 2 जोड़ी जनशताब्दी, 2 दुरंतो, 2 राजधानी और एक वंदे भारत ट्रेन भी शामिल हैं। अगले आदेश तक ये ट्रेनें नहीं चलेंगी।

इनमें दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ जाने वाली शताब्दी, दिल्ली से चेन्नई और बिलासपुर जाने वाली राजधानी और जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों से आने वाली शताब्दी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बढ़ते कोरोना मामलों के चलते यात्रियों की कमी और लगातार बढ़ते महामारी के आंकड़ों को देखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों को 9 मई से अगले आदेश तक कैंसल कर दिया है।

मध्य रेलवे ने 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक, CSMT-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक, CSMT-पुणे स्पेशल 30 जून तक शामिल हैं।

जाने कौन-कौन सी ट्रेनें कैंसल हुई हैं। पूरी लिस्ट नीचे पढ़ें..

शताब्दी और जनशताब्दी की रद्द ट्रेनें
9 मई से रद्द की गई ट्रेनों में नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल, नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल शामिल हैं। इसी तरह नई 10 मई से दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल और नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल 9 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

दुरंतो और वंदे भारत एक्सप्रेस की ये ट्रेनें कैंसल
रेलवे ने बताया कि निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल 10 मई से और सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल 9 मई से कैंसल रहेगी। निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल 12 मई से और नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल 11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 9 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है। बता दें कि कोरोना के कारण रेग्युलर ट्रेनों का आवाजाही बंद है, लेकिन रेलवे कुछ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।

बढ़ रहें कोरोना संक्रमितों के मामले
पिछले 24 घंटे में नए मरीजों और मौत के आंकड़ों ने पुराने सभी रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त कर दिए हैं। पिछले एक दिन में देशभर में 4 लाख 12 हजार 262 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 3,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

ये दूसरी बार है जब एक दिन में कोरोना के 4 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को 4 लाख 2 हजार 14 मामले सामने आए थे। उस दिन 3525 मरीजों की मौत हुई थी।

खबरें और भी हैं...

Top Cities