एयरलिफ्ट करके Oxygen प्लांट भेजे जाएंगे टैंकर, केंद्र ने UP को दिए वायु सेना के स्पेशल विमान
Advertisement

एयरलिफ्ट करके Oxygen प्लांट भेजे जाएंगे टैंकर, केंद्र ने UP को दिए वायु सेना के स्पेशल विमान

ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे यूपी (Uttar Pradesh) को राहत मिलने जा रही है. केंद्र सरकार ने यूपी को स्पेशल प्लेन दिए हैं, जिनके जरिए वह खाली टैंकर्स को ऑक्सीजन प्लांट तक पहुंचा सकेगी.

ऑक्सीजन के खाली टैंकर को स्पेशल प्लेन में लोड करते हुए एयर फोर्स के जवान (साभार ANI)

लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑक्सीजन की डिमांड बेतहाशा बढ़ गई है. जो राज्य के संसाधनों से पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में सीएम योगी के अनुरोध पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन के खाली टैंकर पहुंचाने के लिए यूपी को हवाई जहाज दिए हैं.

  1. खाली टैंकर बोकारो में पहुंचाए जाएंगे
  2. 10 लाख से ज्यादा हो चुके हैं मामले
  3. केंद्र ने शुरू की है ऑक्सीजन एक्सप्रेस

खाली टैंकर बोकारो में पहुंचाए जाएंगे

जानकारी के मुताबिक एक हवाई जहाज़ से खाली टैंकर झारखंड के बोकारो पहुंचाएं जाएंगे. वहां से भरे हुए टैंकर ट्रेन से लखनऊ आएंगे. लखनऊ और वाराणसी में DRDO की ओर से बनाए जा रहे दो कोविड अस्पताल 30 अप्रैल तक चालू हो जाएंगे. हिंडन से भी ऑक्सीजन एयरलिफ्ट कराने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

10 लाख से ज्यादा हो चुके हैं मामले

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर 10 लाख के पार हो गए हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के  37,238 नए मामले सामने आए. राज्य के अधिकतर अस्पताल इन दिनों मरीजों से भरे हुए हैं और कई जगह ऑक्सीजन की कमी की भी शिकायतें आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh में Coronavirus के 37,238 नए केस, 199 मरीजों की हुई मौत

केंद्र ने शुरू की है ऑक्सीजन एक्सप्रेस

हालात से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस के नाम से विशेष ट्रेन शुरू की हैं. जो देश के विभिन्न प्लांट से ऑक्सीजन के टैंकर भरवाकर उन्हें प्रभावित शहरों तक पहुंचाने का काम कर रही है. इस पहल से राज्यों को राहत तो मिली है लेकिन खाली टैंकरों को प्लांट तक पहुंचाना अब भी एक समस्या बनी हुई है. इसे देखते हुई यूपी को हवाई जहाज दिया जाना बड़ी मदद मानी जा रही है.

रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर अब वायु सेना भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कूद गई है. वायु सेना ने ऑक्सीजन के खाली टैंकरों को लाने- ले जाने के लिए अपने विशालकाय C-17 और IL-76 विमान मैदान में उतार दिए हैं. ये विमान कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्यों के साथ तालमेल करके वहां पर कोरोना वैक्सीन, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने में जुटे हैं. 

LIVE TV

Trending news