• Hindi News
  • National
  • P. More Than 290 Crores Illegal Money Seized In Bengal Election From 26th March Till Now, This Much More Than Previous Elections

नोट के बदले वोट की कोशिश:प. बंगाल चुनाव में 26 मार्च से अब तक 290 करोड़ से ज्यादा का अवैध धन जब्त, यह पिछले चुनावों से बहुत ज्यादा

कोलकाता3 वर्ष पहलेलेखक: सोमा नंदी
  • कॉपी लिंक
सुरक्षा और नियंत्रक एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान अवैध धन की रिकॉर्ड धरपकड़ की है, चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 एजेंसियां तैनात की थीं। (सिंबॉलिक फोटो) - Dainik Bhaskar
सुरक्षा और नियंत्रक एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान अवैध धन की रिकॉर्ड धरपकड़ की है, चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 एजेंसियां तैनात की थीं। (सिंबॉलिक फोटो)

सुरक्षा और नियंत्रक एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान अवैध धन की रिकॉर्ड धरपकड़ की है। चुनाव आयोग ने इसके लिए 13 एजेंसियां तैनात की थीं। इनमें राज्य पुलिस, एक्साइज, आयकर, नारकोटिक्स, स्टेटिक सर्विलांस टीमें आदि शामिल हैं। इन एजेंसियों ने चुनाव की घोषणा के दिन 26 मार्च से अब तक 290 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध धन जब्त किया है। यह पिछले चुनावों के दौरान जब्त किए गए अवैध धन से बहुत ज्यादा है।

आयोग के आंकड़ों के मुुताबिक एजेंसियों ने 47.8 करोड़ रुपए की नकदी, 28.3 करोड़ रुपए की शराब, 118.2 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ, 11.8 करोड़ रुपए कीमत का सोना-चांदी जब्त किए। इसके अलावा मुफ्त में दी जा रहीं 84.3 करोड़ रुपए की अन्य चीजें भी पकड़ीं। इनमें हिल्सा मछली, मोबाइल, साड़ी, रेडीमेड कपड़े, तंबाखू, पान मसाला और अन्य चीजें शामिल हैं। ज्यादातर चीजें बांग्लादेश सीमा पर बरामद की गई थीं। सूत्रों का कहना है कि संभव है कि ये चीजें पड़ोसी देश से आई हों।

पिछली बार से ज्यादा अवैध धन लगाया गया
चुनाव अधिकारियों ने कहा, “अभी चुनाव खत्म नहीं हुए हैं। लेकिन यह समझ आ गया है कि इस चुनाव में वोटरों को बहकाने के लिए पिछली बार से ज्यादा अवैध धन लगाया गया।’ आयोग के आंकड़ों के मुताबिक साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में 177.5 करोड़ रुपए का अवैध धन जब्त किया गया था। इसमें 65.9 करोड़ रुपए की नकदी और 111.6 करोड़ रुपए की शराब शामिल थी। साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ 8.2 करोड़ रुपए का अवैध धन जब्त किया गया था।’

खबरें और भी हैं...

Top Cities