• Hindi News
  • National
  • Arvind Kejriwal Government । Curbs To Tackle Covid 19 । Weekend Curfew In Delhi

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू:मेट्रो, कैब या ऑटो से एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचने में नहीं आएगी दिक्कत, जानिए कैसे?

नई दिल्ली3 वर्ष पहलेलेखक: संध्या द्विवेदी
  • कॉपी लिंक
दिल्ली में कोरोना केस लगाातर बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। - Dainik Bhaskar
दिल्ली में कोरोना केस लगाातर बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति विकराल है। वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर चुके हैं। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। जैसा की कर्फ्यू में होता है अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। मॉल, सिनेमा हॉल और बाजार बंद रहेंगे।

शादियों में 50 लोग और अंतिम यात्रा में महज 20 लोग ही रहेंगे। लेकिन सवाल यह है कि अगर किसी का एयर टिकट या फिर ट्रेन का टिकट पहले से हो गया हो तो वे लोग क्या करेंगे? क्या उन्हें इसे कैंसिल करा देना चाहिए? क्योंकि एअरपोर्ट तक या रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए आपको दिल्ली के परिवहन का इस्तेमाल तो करना पड़ेगा? आखिर यहां तक पहुंचेंगे कैसे?

फोटो दिल्ली के लोग नायक जय प्रकाश अस्पताल की है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यहां एक बेड पर दो मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है।
फोटो दिल्ली के लोग नायक जय प्रकाश अस्पताल की है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद यहां एक बेड पर दो मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है।

अगर ध्यान से दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथरिटी की वेबसाइट में जारी किए वीकेंड कर्फ्यू के आदेश को पढेंगे तो इन सब सवालों का जवाब मिल जाएगा। लिहाजा कर्फ्यू वाले वीकेंड में किसी जरूरी काम से दिल्ली से बाहर का सफर तय करने का मन बना चुके लोगों को डीडीएमए की वेबसाइट में जाकर इस आदेश को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उनके नियमों को फॉलो करना चाहिए।

रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक कैसे पहुंचेंगे?

इसके लिए दिल्ली गर्वनमेंट की साइट पर जाकर ई-पास के लिए आवेदन करना होगा। वेबसाइट खोलने के साथ ही ई-पास ऐप्लीकेशन की गाइडलाइन भी मिल जाएगी।

  • ई-पास की सॉफ्ट या हार्ड कॉपी अपने पास रखनी होगी। आपका एअर टिकट और रेल टिकट साथ रखना होगा।
  • किसी भी ऑटो वाले, मेट्रो में या कैब वाले से आप इस ई-पास को दिखाकर जाने के लिए आग्रह कर सकते हैं।
  • रास्ते में तैनात पुलिस वालों को भी आप यह पास दिखाएंगे तो आपको जाने दिया जाएगा।
खबरें और भी हैं...

Top Cities