• Hindi News
  • National
  • West Bengal Assembly Election 4th Phase । J P Nadda Yogi Adityanath And Mamata Banerjee Holds Road Show । Live Updates

EC के नोटिस पर दीदी के तेवर:ममता बनर्जी का चुनाव आयोग को जवाब- चाहे 10 नोटिस दे दो, अपने बयान पर कायम हूं

कोलकाता3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्टी उम्मीदवार रत्ना चटर्जी और पार्थ चटर्जी के लिए रोड शो किया। - Dainik Bhaskar
बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने गुरुवार को पार्टी उम्मीदवार रत्ना चटर्जी और पार्थ चटर्जी के लिए रोड शो किया।

चुनाव आयोग के नोटिस जारी करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के तेवर सख्त हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को हावड़ा जिले के दोमजुर में चुनाव प्रचार किया। ममता ने कहा कि चुनाव आयोग चाहे 10 नोटिस जारी कर दे, वे अपने बयान पर कायम हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखूंगी, जो बंगाल को धर्म और संप्रदाय में बांटना चाहते हैं। दरअसल, चुनाव आयोग ने बुधवार को ममता बनर्जी के खिलाफ नोटिस जारी किया था। EC ने उनके उस बयान पर आपत्ति जताई थी, जिसमें ममता ने मुसलमानों से TMC को वोट करने की अपील की थी।

ममता ने गुरुवार को दोमजुर में कहा कि EC भाजपा के स्टार कैंपेनर और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं दर्ज करता? उन्होंने सवाल किया कि नंदीग्राम में कैंपेन करते समय मिनी पाकिस्तान शब्द इस्तेमाल किया गया था, EC ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की।

नड्‌डा ने रोड शो किया, योगी बोले- 2 मई के बाद दीदी बोलेंगी जय श्री राम
​​​​​​पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे फेज के लिए मतदान होना है। इससे पहले BJP अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्‌डा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रोड शो किया। उनके रोड शो में बड़ी तादाद में BJP कार्यकर्ता नजर आए। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बंगाल के हुगली में रैली की।

योगी ने कहा कि हमारा कोई भी काम राम के बिना नहीं होता है। ममता दीदी कहती हैं कि उन्हें जय श्रीराम सुनना पसंद नहीं है, लेकिन चुनाव ने दीदी को चंडी का पाठ करने पर मजबूर कर दिया। दो मई को चुनाव का रिजल्ट आते ही ममता बनर्जी भी जय श्रीराम बोलना शुरू कर देंगी।

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज में रोड शो किया।
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज में रोड शो किया।

UP सीएम योगी बोले- दीदी ने बंगाल में दुर्गा पूजा रोकी
उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए ममता बनर्जी ने मां दुर्गा की पूजा पर रोक लगाने की कोशिश की। CM योगी ने सवाल किया कि मां सरस्वती और मां लक्ष्मी का अनुष्ठान रोककर ममता किसे खुश करना चाहती हैं। ममता बनर्जी को लगता है कि दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की पूजा करने वाले लोग सांप्रदायिक होते हैं तो हमें ये सांप्रदायिकता पसंद है। TMC को बंगाल में हमारी आस्था से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीदी कि नजर में दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की पूजा करने वाले लोग सांप्रदायिक हैं तो हमें ये सांप्रदायिकता पसंद है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीदी कि नजर में दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की पूजा करने वाले लोग सांप्रदायिक हैं तो हमें ये सांप्रदायिकता पसंद है।

TMC के मजनुओं को जेल भेजेगी एंटी रोमियो स्क्वाड
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी गौ हत्या का समर्थन करती हैं। उत्तर प्रदेश में कोई गौ हत्या नहीं कर सकता है। क्योंकि सबको पता है कि ऐसा किया तो जेल जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा सरकार आने पर केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों को मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी। बंगाल में महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्टेशन फ्री किया जाएगा। UP की तरह एंटी रोमियो स्क्वाड बनाकर TMC के मजनुओं को जेल में डाला जाएगा।

लोकसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें, रैली, बयान, मुद्दे, इंटरव्यू और डीटेल एनालिसिस के लिए दैनिक भास्कर ऐप डाउनलोड करें। 543 सीटों की डीटेल, प्रत्याशी, वोटिंग और ताजा जानकारी एक क्लिक पर।

खबरें और भी हैं...

Top Cities