बिहार बोर्ड : मिलिए, इंटर के इन होनहार टॉपर छात्रों से - देखें Photos
पटना. बिहार बोर्ड ने इंटर यानी 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार में इस बार इंटर की परीक्षा में फिर से लड़कियों का जलवा रहा हैं. आर्ट्स में खगड़िया की रहने वाली मधु भारती और सिमुलतला जमुई के छात्र कैलाश कुमार संयुक्त टॉपर बने हैं. दोनों को 463 अंक मिले हैं. सुगंधा औरंगाबाद की लड़की कॉमर्स की टॉपर बनी है. सोनाली कुमारी, साइंस में टॉपर हैं जो बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली हैं. उनको 471 अंक मिले हैं.

ये हैं मधु भारती. खगड़िया की रहनेवाली हैं. इंटर की आर्ट्स परीक्षा की टॉपर हैं. कुल 463 अंक इन्होंने हासिल किया. इतना ही अंक जमुई के कैलाश कुमार ने भी हासिल किया है. इस बार मधु और कैलाश आर्ट्स में संयुक्त टॉपर रहे.

अपनी कामयाबी से मधु भारती तो खुश हैं ही, उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. तस्वीर में अपने पिता के साथ खड़ी हैं खगड़िया की मधु भारती.

शुक्रवार को बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पहुंचे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर.

ये हैं अमन राज. इन्होंने बिहार बोर्ड की इंटर साइंस की परिक्षा में टॉप किया है. हालांकि बोर्ड का रिजल्ट कल भी घोषित किया गया था, बीएसईबी की साइट क्रैश हो जाने की वजह से रिजल्ट का लिंक हटा लिया गया.