बिहार बोर्ड : मिलिए, इंटर के इन होनहार टॉपर छात्रों से - देखें Photos
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / bihar / बिहार बोर्ड : मिलिए, इंटर के इन होनहार टॉपर छात्रों से - देखें Photos

बिहार बोर्ड : मिलिए, इंटर के इन होनहार टॉपर छात्रों से - देखें Photos

पटना. बिहार बोर्ड ने इंटर यानी 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार में इस बार इंटर की परीक्षा में फिर से लड़कियों का जलवा रहा हैं. आर्ट्स में खगड़िया की रहने वाली मधु भारती और सिमुलतला जमुई के छात्र कैलाश कुमार संयुक्त टॉपर बने हैं. दोनों को 463 अंक मिले हैं. सुगंधा औरंगाबाद की लड़की कॉमर्स की टॉपर बनी है. सोनाली कुमारी, साइंस में टॉपर हैं जो बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली हैं. उनको 471 अंक मिले हैं.

news18

ये हैं मधु भारती. खगड़िया की रहनेवाली हैं. इंटर की आर्ट्स परीक्षा की टॉपर हैं. कुल 463 अंक इन्होंने हासिल किया. इतना ही अंक जमुई के कैलाश कुमार ने भी हासिल किया है. इस बार मधु और कैलाश आर्ट्स में संयुक्त टॉपर रहे.

news18

अपनी कामयाबी से मधु भारती तो खुश हैं ही, उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है. तस्वीर में अपने पिता के साथ खड़ी हैं खगड़िया की मधु भारती.

news18

शुक्रवार को बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पहुंचे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर.

news18

ये हैं अमन राज. इन्होंने बिहार बोर्ड की इंटर साइंस की परिक्षा में टॉप किया है. हालांकि बोर्ड का रिजल्ट कल भी घोषित किया गया था, बीएसईबी की साइट क्रैश हो जाने की वजह से रिजल्ट का लिंक हटा लिया गया.

news18

ये हैं मैत्रिका वर्मा. इंटर में कॉमर्स स्ट्रीम चुना था इन्होंने. और इंटर बोर्ड की परीक्षा में अपनी मेहनत के बलबूते इन्होंने चौथा स्थान बनाया.

  • news18
    00

    बिहार बोर्ड : मिलिए, इंटर के इन होनहार टॉपर छात्रों से - देखें Photos

    ये हैं मधु भारती. खगड़िया की रहनेवाली हैं. इंटर की आर्ट्स परीक्षा की टॉपर हैं. कुल 463 अंक इन्होंने हासिल किया. इतना ही अंक जमुई के कैलाश कुमार ने भी हासिल किया है. इस बार मधु और कैलाश आर्ट्स में संयुक्त टॉपर रहे.

    MORE
    GALLERIES