राजगीर में स्काई वॉक ग्लास ब्रिज का आनंद ले सकते हैं आप, सीएम ने किया उद्घाटन - देखें Photos
पटना. आज नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किया. अब देश-दुनिया का कोई भी आदमी ग्लास ब्रिज पर जा सकता है. राजगीर की जू-सफारी में 20 करोड़ की लागत से यह स्काई वॉक ग्लास ब्रिज बना है. एक बार में 20 से 25 लोग इस ग्लास स्काई वॉक पर घूम सकेंगे.
01

राजगीर में बनी नेचर सफारी का बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. उन्होंने नेचर सफारी में बने ग्लास ब्रिज का मुआयना भी किया. उनके साथ मंत्री और अधिकारी भी ग्लास ब्रिज पर पहुंचे थे.
02

जब आप इस ग्लास ब्रिज पर चलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा मानो आप हरी-भरी प्रकृति के ऊपर हवा में चल रहे हों. ब्रिज में लगे पारदर्शी ग्लास की मजबूती जांच की गई है. इसपर चलना जरा भी जोखिम नहीं है.
03

इस सफारी में ग्लास ब्रिज के अलावा संस्पेंशन ब्रिज, रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी रेंज, एडवेंचर पार्क, बटरफ्लाई जोन, वुडेन ब्रिज, चिल्ड्रेन पार्क, रोप साइकिलिंग के अलावा कई आकर्षण हैं.