Bihar Bandh Live Updates: सड़कों पर उतरे राजद के कार्यकर्ता, ट्रेन रोका दुकानें बंद कराई
Bihar Bandh Live: पटना के सिटी इलाके में राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया है. राजद कार्यकर्ताओं ने अगम कुआं के नंदलाल छपरा के पास सड़क पर आगजनी कर nh30 को जाम कर दिया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित ह...और पढ़ें

पटना. शुक्रवार को राजद सहित महागठबंधन के अन्य घटक दलों द्वारा बुलाये गए बिहार बंद के दौरान राजद के समर्थक सड़क पर उतर गए हैं. पटना में बंद समर्थक सड़को पर अगजनी कर ट्रैफिक जाम कर रहे हैं. पटना बाईपास पर जगनपुरा के पास राजद नेताओं ने सुबह से ही जाम किया है जिसके कारण पटना बाईपास पर गाड़ियो की लंबी कतार लग गयी है.
पटना के अलावा अन्य जिलों से भी बंद के दौरान यातायात प्रभावित होने की खबर है. नवादा में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शहर के अलग-अलग मार्गों पर जुलूस निकालकर सभी दुकानों को बंद कराया है. आज इस आक्रोश मार्च में राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक बड़ी आक्रोश रैली निकाली गई जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं विधानसभा में हुए कार्रवाई को लेकर उन्होंने इस बंद के माध्यम से जमकर अपना विरोध जताया. बिहार के अन्य शहरों से भी बिहार बंद की खबरें लगातार मिल रही हैं.