Advertisement

भोजपुर में वकील के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घर में घुसकर मारी चार गोलियां

Last Updated:

Bihar Crime News: बिहार के भोजपुर जिले में हुई गोलीबारी की इस घटना के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

भोजपुर में वकील के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घर में घुसकर मारी चार गोलियां
भोजपुर जिले में हुई गोलीबारी की घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन

रिपोर्ट -अभिनय प्रकाश

भोजपुर. अपराधियों के लिए सुरक्षित गढ़ (Safe Zone) बन चुके बिहार के भोजपुर जिले (Bhojpur District) में एक और सनसनीखेज वारदात ने दिलदहला कर रख दिया. यहां के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में मंगलवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने घर में सो रहे एक अधिवक्ता के बेटे को गोलियों (Firing) से भून डाला. गोलीकांड में घायल बेटे को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राजेश्वर सिंह उर्फ अटल बिहारी सिंह का पुत्र ओम प्रकाश सिंह है. बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को चार गोलियां मारीं, जिसमें एक गोली दाएं साइड पेट में,एक गोली बायें साइड पेट में, एक गोली बाएं पैर में और एक गोली दाएं हाथ पर लगी. फायरिंग में जख्मी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उनका तीन ट्रैक्टर और एक स्कॉर्पियो चलता है जिसकी पूरी देखरेख गांव का ही एक युवक करता था. छह माह पूर्व पैसे की हेराफेरी को लेकर विवाद के बाद उसे हटा दिया था. तब हटाए गए युवक ने जान से मारने की धमकी भी दी थी.

आधी रात को घर में घुस ताबड़तोड़ फायरिंग
ओमप्रकाश के मुताबिक मंगलवार की रात जब वह अपने चचेरे भाई धनंजय सिंह के साथ कमरे में सोया था, इसी दौरान मध्यरात्रि में गोलू कुमार नामक युवक आया और उसे ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार गोलियां मार दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में लाया गया. जख्मी युवक के पिता राजेश्वर सिंह उर्फ अटल बिहारी सिंह ने बताया कि उनका पुत्र पटना के सरिता बाग में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है और ट्रैक्टर-स्कॉर्पियो चलाने का काम करता है.

भाई का इलाज करा दो दिन पहले ही पटना से लौटा था
वह रविवार को पटना से आया था, इसके बाद वो अपने भाई का हरिद्वार से इलाज करा कर लौटा था. मंगलवार की रात जब वह अपने चचेरे भाई के साथ सोया था, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया जख्मी युवक को चार गोलियां लगी हैं. गोली लगने से बायें पैर और दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. घायल की स्थिति अभी काफी गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

homebihar
भोजपुर में वकील के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घर में घुसकर मारी चार गोलियां
और पढ़ें