Sarkari Naukri: बिहार के पंचायती राज विभाग में निकलेंगी बंपर भर्तियां, देखें पूरी डिटेल
Jobs in Bihar: बिहार के पंचायती राज विभाग में जल्द ही नौकरियां निकलने वाली हैं. विभाग में लगभग नौ हजार भर्तियां होनी हैं.

रोजगार तलाश रहे बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही बिहार सरकार पंचायती राज विभाग में लगभग नौ हजार पदों पर भर्तियां करने जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे सरकार को भेजा जाएगा.
योग्यता व मापदंड होंगे निर्धारित
पंचायती राज विभाग इन भर्तियों के लिए प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इसका पूरा विवरण जुटाया जा रहा है. पदों संबंधी सभी जानकारियां जुटाने के बाद भर्ती प्रस्ताव कैबिनेट को भेजा जाएगा, जिसके बाद इसकी योग्यता और मापदंड तय किए जाएंगे.
कब शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया
पंचायती राज विभाग में होने वाली यह नियुक्तियां कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू कर दी जाएंगी. जिसके बाद विभाग की ओर से नोटफिकेशन जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Sarkari Job Alert: HSSC 2385 पटवारी भर्ती की अंतिम तरीख नजदीक, जल्द करें आवेदन
Anganwadi Job 2021: 8वीं & 12वीं पास के लिए आंगनबाड़ी में भर्तियां,जानें डिटेल
पंचायतों में होगी तैनाती
पंचायती राज विभाग के तहत होने वाली लिपिकों की तैनाती पंचायतों में होगी, जो पंचायत कार्यालयों में बैठेंगे और पंचायतों में होने वाले कार्यों संबंधी रिकॉर्ड अपने पास रखेंगे. साथ ही पंचायतों में आय-व्यय का विवरण भी इन्हीं लिपिकों के पास होगा. बता दें कि बिहार में लगभग 8387 ग्राम पंचायतें हैं, जिसे देखते हुए पंचायती राज विभाग नौ हजार पदों पर नियुक्तियों का प्रस्ताव तैयार कर रही है.