Advertisement

5 मिलियन व्‍यूज के साथ वायरल हुआ यश कुमार की फिल्‍म ‘दामाद जी किराए पर है’ का ट्रेलर, देखिए VIDEO

Last Updated:

यश कुमार (Yash Kumar), शिविका दीवान (Shivika Deewan) और श्रद्धा यादव (Shraddha Yadav) स्‍टारर फिल्म ‘दामाद जी किराए पर है’ (Damad Ji Kiraye Par Hai) कांट्रैक्‍ट मैरेज पर बनी फिल्‍म है. इसमें यश कुमार का किरदार ...और पढ़ें

5 मिलियन व्‍यूज के साथ वायरल हुआ ‘दामाद जी किराए पर है’ का ट्रेलर, देखिए VIDEO
'दामाद जी घर पर है' का ट्रेलर रिलीज

भोजीवुड के चर्चित अभिनेता यश कुमार (Yash Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘दामाद जी किराए पर है’ (Damad Ji Kiraye Par Hai) का ट्रेलर 12 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है, जो एक रिकॉर्ड की ओर लगातार बढ़ रहा है. ये भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म हो गई है, जिसका ट्रेलर रिलीज के महज 24 दिनों में पांच मिलियन व्‍यूज के आंकड़े को पार कर चुका है. अब तक इस ट्रेलर को 5,555,060 व्‍यूज मिल चुके हैं. दर्शक यश की इस फिल्‍म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं.

यश कुमार, शिविका दीवान (Shivika Deewan) और श्रद्धा यादव (Shraddha Yadav) स्‍टारर फिल्म ‘दामाद जी किराए पर है’ कांट्रैक्‍ट मैरेज पर बनी फिल्‍म है. इसमें यश कुमार का किरदार गांव के सीधे-साधे परिवार के लड़के का है, जिसकी शादी उस लड़की से कर दी जाती है, जिसका लाइफस्‍टाइल शहर में रहकर बिगड़ जाता है. इस किरदार में शिविका दीवान नजर आ रही हैं, जो शादी के लिए कांट्रेक्‍ट मैरेज की शर्त पर तैयार होती हैं. दोनों की शादी तो हो जाती है, लेकिन यश कुमार के साथ शिविका का व्‍यवहार बेहद खराब रहता है. फिर कुछ ऐसा होता है, जिससे यश उनके दिल में जगह बनाने में कामयाब होते हैं. मगर तब तक यश दूसरी शादी का फैसला कर लेते हैं. फिर क्‍लाइमेक्‍स में जो होने वाला है, उसके लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

आपको बता दें कि अजय श्रीवास्‍तव प्रोडक्‍शन एंड पंकज सिने इंटरटेंमेंट की फिल्म ‘दामाद जी किराए पर है’ के निर्देशक अजय श्रीवास्‍तव हैं. निर्माता शरद श्रीवास्‍तव और अजय श्रीवास्‍तव हैं. फिल्म में म्‍यूजिक छोटे बाबा का है. सर्वेश कश्यप फिल्‍म में यश कुमार, शिविका दीवान, श्रद्धा यादव के साथ ऋतु पांडेय, शरद श्रीवास्‍तव भी मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं. डीओपी मनोज सिंह का है.

homeentertainment
5 मिलियन व्‍यूज के साथ वायरल हुआ ‘दामाद जी किराए पर है’ का ट्रेलर, देखिए VIDEO
और पढ़ें