scorecardresearch
 

IPL से पहले आजतक से बोले कोहली, टीम के लिए कुछ भी करूंगा

बोरिया मजूमदार से बातचीत में कोहली ने कहा कि रिकार्ड्स से ज्यादा टीम की जीत अहम है. बता दें कि कोहली की टीम बेंगलुरु ने अभी तक के सभी 10 आईपीएल खेले हैं. लेकिन एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं हुई.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज हो चुका है. 51 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महासंग्राम में रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आईपीएल से पहले विराट कोहली ने आजतक से खास बातचीत की. पहली बार चैंपियन बनने का भरोसा जताते हुए विराट ने कहा कि वो इस बार अपनी टीम को आईपीएल जीताएंगे. उन्होंने कहा कि हम तीन बार फाइनल खेले लेकिन जीत नहीं सके.

बोरिया मजूमदार से बातचीत में कोहली ने कहा कि रिकार्ड्स से ज्यादा टीम की जीत अहम है. बता दें कि कोहली की टीम बेंगलुरु ने अभी तक के सभी 10 आईपीएल खेले हैं. लेकिन एक बार भी खिताबी जीत हासिल नहीं हुई.

'भारत को जिताएंगे वर्ल्ड कप'

कोहली ने कहा, 'आईपीएल में हम तीन बार फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन जीत नहीं पाए. ऐसा फुटबॉल में भी होता है, किसी एक का प्रदर्शन उतना मायने नहीं रखता, जितना ट्रॉफी जीतना.' इस दौरान उन्होंने आईपीएल ही नहीं बल्कि भारत को वर्ल्ड कप जीताने की भी बात कही.

'अभी तक हम IPL नहीं जीते, ये हमारी बदकिस्मती'

कोहली ने आजतक से बातचीत में कहा, 'हम एक भी फाइनल नहीं जीते, ये हमारी बदकिस्मती है. अब नया सीजन है और हमने पहले कई मैच जीते हैं तो हम ट्रॉफी भी जीतना चाहेंगे. हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि यह एक लंबा सीजन होगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि वो टीम के लिए कुछ भी करेंगे.

Advertisement

'ड्रेसिंग रूम का माहौल सबसे बेहतर'

ड्रेसिंग रूम के माहौल की बात पर कोहली ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम का माहौल इस बात की गवाही देता है कि खिलाड़ी क्या चाहते हैं. हर कोई टीम के लिए मेहनत करना चाहता है, टीम को आगे की तरफ लेकर जाना चाहता है. जब ऐसा माइंडसेट रहता है तो आप दूसरे इंसान की मदद करते हैं. अगर कोई नीचे है तो उसे ऊपर उठाने की कोशिश करते हैं और साथ में लेकर चलते हैं.'

'कोई भी खिलाड़ी किसी से भी कर सकता है मजाक'

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों में विश्वास जगाने को लेकर मैंनेजमेंट ने जो काम किया है, वो टीम के माहौल को सही रखने में मदद करता है. जैसे सबसे सीनियर खिलाड़ी सबसे जूनियर खिलाड़ी के साथ मजाक करते हैं. मुझसे जो बात कुलदीप यादव या चहल बोल सकता है वही बात मैं एमएस धोनी से जाकर कर सकता हूं. इससे ड्रेसिंग रूम में उतनी ही ट्रांसपेरेंसी, फन और मजा आता है.'

उन्होंने कहा कि क्योंकि सबको पता है कि सबका फोकस टीम को जीताने का है. सबको भरोसा है कि सब लोग टीम के लिए ही काम कर रहे हैं और जब इतना विश्वास बन जाता है तो आप एक दूसरे को लेकर किसी प्रकार का लेयर नहीं रखते हैं और सभी के साथ खुलकर रहते हैं.

'IPL में हम विरोधी, फिर भी बना रहेगा सम्मान'

कोहली ने कहा, 'आईपीएल से पहले हम सभी टीम मेंबर्स ने आपस में बात की और यह तय किया कि हमने टीम इंडिया के लिए जो माहौल बनाया है वो आईपीएल में एक दूसरे के खिलाफ खेलने के बावजूद भी बना रहना चाहिए. क्योंकि इस दौरान मुझे बुमराह आउट कर सकते हैं और मैं चहल और कुलदीप की गेंद पर छक्का मार सकता हूं. लेकिन हम लड़ेंगे नहीं.'

'प्रतिस्पर्धा में नहीं गंवाएंगे दोस्ती'

उन्होंने कहा, 'हमने टीम इंडिया के लिए एक माहौल तैयार किया है और इसे लेकर हम सभी एक दूसरे का सम्मान करते हैं. आईपीएल में कई बार ऐसा होगा कि कोई किसी को आउट करेगा तो मैं किसी की गेंद पर छक्का मारूंगा लेकिन अंत में हम फिर एक होंगे और टीम के लिए एक होकर खेलेंगे. प्रतिस्पर्धा में दोस्ती नहीं गंवाएंगे.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement