Archived

कांग्रेस नेता की दबंगई, पेट्रोल पंप मैनेजर ने नहीं किया सलाम तो कर दी धुनाई, वीडियो वायरल

Special Coverage News
27 July 2016 9:16 AM GMT
कांग्रेस नेता की दबंगई, पेट्रोल पंप मैनेजर ने नहीं किया सलाम तो कर दी धुनाई, वीडियो वायरल
x
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में एक कांग्रेस नेता ने पेट्रोल पंप मैनेजर की बुरी तरह से धुनाई कर दी। ये मामला उस वक्त का है जब कांग्रेस नेता खुर्जा स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनकी ये दबंगई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मैनेजर का कसूर केवल इतना था कि जब नेता पेट्रोल लेने पहुंचे तो वह अपने चैंबर से साहब को सलाम बजाने नहीं आया

दरअशल, खुर्जा सिटी में कांग्रेस नेता शेखर पंडित ने पेट्रोल पंप पर अपनी दबंगई दिखाई। जब वह पेट्रोप पंप पर पहुंचे तो उन्‍होंने पंप कर्मियों से पूछा कि मैनेजर उन्‍हें सलाम ठोंकने क्‍यों नहीं आया। इस पर कर्मचारियों ने बताया कि उन्‍ह‍ें बुखार है और उनकी तबीयत खराब है। बस इसी बात पर
शेखर
पंडित भड़क उठे और एक-दो मिनट नहीं, बल्कि करीब 10 मिनट तक मैनेजर और पंप कर्मियों की बुरी तरह से पिटाई करते रहे। इस बीच जो भी बीच-बचाव करने आया, वह भी उनके हाथों पिट गया।

कांग्रेस नेता शेखर पंडित की दबंगई की यह घटना पेट्रोलपंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में कांग्रेस नेता शेखर पंडित को कुर्सी लेकर हमला करने की कोशिश करते और हाथापाई करते देखा जा सकता है। नेताजी यहीं नहीं रुके, मारपीट के बाद उन्‍होंने पीड़ितों को धमकी दी कि अगर थाने में जाकर उन्‍होंने शिकायत की तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

आरोप है कि नेताजी ने ये भी कह दिया कि पुलिस में दम नहीं है कि उनके खिलाफ केस दर्ज कर पाए। नेताजी की ये बात सच्ची निकली, शिकायत देने के बावजूद अब तक खुर्जा सिटी पुलिस ने आरोपी नेता पर केस दर्ज नहीं किया है। तमाम सबूत होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में अब तक केस दर्ज नहीं किया है।
Next Story